Haryana Roadways News : भिवानी वासियो के लिए खुशखबरी , प्रियगराज के लिए आज शुरू होगी रोडवेज सेवा यहाँ देखे टाइम टेबल और किराया
Haryana Roadways । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने भिवानी से प्रयागराज के लिए स्पेशल Haryana Roadways बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इससे जिले के प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कुंभ का मेला चलने तक हर रोज बस का संचालन डिपो से किया जाएगा। विधायक घनश्याम सर्राफ वीरवार को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
परिवहन विभाग की ओर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बस Haryana Roadways का संचालन किया जाएगा। रोडवेज बस हर रोज दोपहर 1:30 बजे भिवानी बस स्टैंड से रवाना होगी और प्रयागराज पहुंचेगी। महाकुंभ समाप्त होने तक नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा।
इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। वापसी में बस प्रयागराज से शाम 3:30 बजे भिवानी के लिए रवाना होगी। बस सेवा शुरू होने से जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में शामिल होने की सीधी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा कुंभ मेले की अवधि तक हर रोज जारी रहेगी।
महाकुंभ मेले में जाने के लिए एक तरफ का किराया मात्र 1115 रुपये प्रति यात्री होगा और बचो का आधा किराया भी लागु होगा । कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को जानकारी देने के लिए यातायात प्रबंधक भरतपाल के मोबाइल नंबर 9812126061, संस्थान प्रबंधक कुलदीप 9466338727 व पूछताछ संपर्क नंबर 01664-242230 के अलावा लोहारू उप बस स्टैंड पर जोगेंद्र सिंह 9813148548 व तोशाम उप बस स्टैंड के लिए महेंद्र से 9053170350 पर संपर्क कर सकते हैं।
भिवानी डिपो से यात्रियों की सुविधा के लिए हर रोज सीधी Haryana रोडवेज बस चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विधायक घनश्याम सर्राफ वीरवार को Haryana रोडवेज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। – दीपक कुंडू, डिपो महाप्रबंधक, भिवानी।