Roadways News: इस दिन से रोडवेज बस में देना होगा अतरिक्त पैसा, जाने क्या है वजय
फरीदाबाद :- राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करते दौरान यात्रियों को टोल टैक्स का भुगतान करना होता है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर फरीदाबाद से पलवल जाना अब महंगा हो गया है। क्योंकि अब टोल टैक्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है। गदपुर और करमन टोल पर ₹5 बढ़ाए गए हैं। यह नया रेट 31 मार्च रात 12:00 से लागू होगा।
टोल रेट में इजाफा होने से रोडवेज बस के किराए में भी वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है। फरीदाबाद से पलवल जाने के लिए अब व्यक्ति को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। इस रूट पर हल्के वाहन जैसे कार, वैन और जीप चालकों को पहले की तुलना में ₹5 ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
फरीदाबाद से पलवल जाना हुआ महंगा
इस रूट पर भारी वाहनों को पहले के मुताबिक एक तरफ की यात्रा में ₹10 अधिक देने होंगे। बस के चालक को मासिक पास बनवाने के लिए पहले से 420 रुपए ज्यादा देने होंगे। आप सबको बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हर रोज करीब 50000 से भी ज्यादा वाहनों का आना जाना होता है। यानी 1 अप्रैल के बाद 50000 चालकों की जेब पर असर पड़ेगा ।
टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी
अभी तक इस रूट पर छोटे वाहन चालकों को एक तरफ की यात्रा के लिए 120 रुपए टोल टैक्स देना होता था, वही दोनों तरफ के लिए ₹180 टोल टैक्स लगता था। बसों को मासिक पास के लिए 4010 खर्च करने होते थे।
लेकिन अब लोगों को पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा ।इस रूट पर 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांव के लोगों के मासिक पास में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के लोगों को मासिक पास के लिए ₹200 ही खर्च करने होंगे।