Roadways News : सीएम का ऐतिहासिक फैसला , अब रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं का आधा किराया लगेगा
रोडवेज :- अब से महिला यात्रियों को रोडवेज की किसी भी श्रेणी की बसों में यात्रा करते समय आधा किराया ही देना होगा. राज्य सरकार ने सभी रोडवेज बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट देने का फैसला किया है. यह अपडेट गुरुवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साझा किया.
प्रवक्ता ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने रोडवेज बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को लाभ दिया है. अब से महिलाओं और लड़कियों को राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा राज्य के भीतर चलाई जाने वाली सभी श्रेणियों की बसों में 50% की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है.
प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि महिलाओं और लड़कियों को राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी प्रकार की बसों में यात्रा करने के लिए केवल आधी कीमत चुकानी होगी. फिलहाल नियमित श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर उन्हें केवल 50 प्रतिशत की छूट मिलती है.
सीएम ने बजट 2023-24 में की थी घोषणा
वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नियमित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए रियायत 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की जाएगी. यह परिवर्तन 1 अप्रैल, 2023 को प्रभावी हुआ.
25 मई, 2023 को सिंधी कैंप, जयपुर में नए बस टर्मिनल के उद्घाटन समारोह के दौरान हुए कार्यक्रम के बाद, गहलोत ने सभी प्रकार की रोडवेज बसों के लिए इस छूट के विस्तार की घोषणा की. यह मंजूरी मुख्यमंत्री की पिछली घोषणा को पूरा करने के लिए दी गई है. गौरतलब है कि सरकार ने पहले क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकित महिला छात्रों के लिए मुफ्त बस किराया की घोषणा की थी.