Roadways News:बलिदानी का बेटा फर्जी डिग्री से हरियाणा रोडवेज में लगा था नौकरी, जीएम ने दर्ज करवाया केस
सिरसा :- पिछले साल हरियाणा रोडवेज विभाग में पुलवामा अटैक में बलिदान हुए सैनिकों के आश्रितों को नियुक्त किया गया था। यह नियुक्ति राज्य सरकार की तरफ से की गई थी। इसी नियुक्ति के दौरान एक बलिदानी के आश्रित ने नकली डिग्री देकर विभाग में यातायात मैनेजर पद के लिए आवेदन किया था।
लेकिन हाल ही में इसकी शैक्षणिक दस्तावेज की जांच की गई है। जांच से पता लगा है कि सभी शैक्षणिक दस्तावेज गलत है। ऐसे में रोडवेज विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही जीएम को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
बलिदानी के आश्रित की डिग्री मिली फर्जी जीएम ने दर्ज किया केस
इस मामले की पूरी शिकायत पुलिस को दी गई है, जिसमें बताया गया है कि गुरुग्राम की तहसील फरूख नगर के गांव खवासपुर निवासी कृष्ण को फरवरी 2023 के दौरान राज्य परिवहन विभाग में यातायात प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया था। जिसके तहत आरोपित को जीएम विभाग में टीएम पद पर नियुक्त किया गया था।
विभाग की तरफ से आरोपित कृष्ण के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया गया तो पता लगा कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित जिस आर्मी विश्वविद्यालय में बीएससी नॉन मेडिकल संकाय की डिग्री दस्तावेज में लगाई गई वह उक्त विश्वविद्यालय से जारी नहीं की गई है ।इसीलिए बलिदानी के बेटे की डिग्री को फर्जी घोषित कर दिया गया है और रोडवेज जीएम ने उस पर केस दर्ज करवाया है।