हरियाणा के हिसार में इन रूटों पर फर्राटा भरेंगी रोडवेज की नई चमचमाती इलेक्ट्रिक बसें
हिसार :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का ऐलान किया था। सबसे पहले हरियाणा के 9 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। इनमें से पानीपत जिले से इलेक्ट्रिक बसों के संचालक को मनोहर लाल ने आज हरी झंडी दिखा दी है। इसके बाद जल्द ही बाकी जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। अगर हम हिसार जिले की बात करें तो अप्रैल में हिसार जिले में भी 50 इलेक्ट्रिक बस को सड़कों पर उतारा जाएगा। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने इन बसों को चलाने के लिए 12 रूट की लिस्ट भी तैयार की है। लिस्ट को पास करने के लिए पहले इस लिस्ट को नगर निगम आयुक्त के पास भेजा जाएगा।
जल्द ही हिसार जिले में भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस
हरियाणा के कुछ जिलों में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। हिसार में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए बस स्टैंड पर वर्कशॉप के पीछे तीन एकड़ भूमि चयनित की गई है। यहां पर इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं बसों की सर्विस में रखरखाव के इंतजाम भी यहां पर किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण के प्रदूषण में काफी राहत मिलेगी। वहीं यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। आईए जानते हैं किन-किन रूटों पर चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बस।
इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
- हिसार – हिसार बस स्टैंड से आटो मार्केट, पड़ाव चौक, मिल गेट, सेक्टर 1-4, जिंदल चौक, कैंप चौक, फव्वारा चौक और नागोरी गेट होते हुए वापस बस स्टैंड.
- हिसार कैंट – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, सातरोड खुर्द.
- गांव डाबड़ा – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, आधार अस्पताल.
- कैमरी रोड – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, सोनी अस्पताल रोड़.
- शिकारपुर – आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कॉलेज, मिर्जापुर मोड़, रायपुर ढाणी, रायपुर.
- धान्सू – आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कालेज, मिर्जापुर मोड़, मिर्जापुर.
- न्योलीकलां – नागरिक अस्पताल, सिरसा बाईपास, बगला मोड़- साउथ बाईपास- पीरावांली, तलवंडी राणा पुल.
- जुगलान – नागरिक अस्पताल, सिरसा बाईपास, बगला मोड़, चौथा मिल, ढ़ंढूर, बीड़- बबरान, तलवंडी राणा.
- आर्य नगर – नागोरी गेट, लक्ष्मीबाई चौक, जिंदल टावर, मलिक अस्पतात, HAU गेट नंबर 3, चंदन नगर.
- मुकलान – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, HAU गेट नंबर- 4, लघु सचिवालय, आजाद नगर गंगवा, देवा मोड़.