Roadways News: हरियाणा रोडवेज चालकों को समय पर पहुंचने की जरूरत नहीं, धुंध से लेट हो रही गाड़ियां
हांसी :- भारत के कुछ राज्यों में दिन प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही है। अगर हम हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में भी सर्दी से लोगों का बुरा हाल है। हरियाणा के कुछ जिलों में कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण हुई परेशानी से सभी स्कूल भी बंद किए जा रहे हैं।
हांसी में मंगलवार को ज्यादा कोहरा होने के कारण सुबह 11:00 तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं दिल्ली, सिरसा, पानीपत, भिवानी, तोशाम, गुरुग्राम में रेवाड़ी से हांसी बस स्टैंड पर आने वाली बसें तीन से चार घंटा लेट रही। गर्मियों में बसों को समय पर पहुंचने की पाबंदी होती है, लेकिन कोहरे की वजह से बस चलाने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए अधिकारियों ने चालकों पर समय से पहुंचने की पाबंदी हटा दी है।
कोहरे की वजह से बेसन के टाइम में हुई देरी हो गया
अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी ह। इसलिए चालक अपनी सुविधा अनुसार सुरक्षात्मक सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर रास्ते में धुंध बहुत ज्यादा है और कुछ दिखाई नहीं दे रहा है तो बस को कहीं सुरक्षित जगह पर रोक भी सकते हैं। धुंध होने की वजह से हादसे भी ज्यादा हो रही है।
इन हादसों से बचने के लिए हांसी से डिपो की सभी रोडवेज बसों की हेडलाइट को पीला किया जाएगा, ताकि धुंध में भी बस में सफर किया जा सके। केवल बस ही नहीं बल्कि ट्रेन भी धुंध के कारण काफी प्रभावित हो रही है। जयपुर हिसार ट्रेन हांसी रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे देरी से पहुंची है। वहां मौजूद सवारियों को ट्रेन का काफी समय इंतजार करना पड़ा। हरियाणा रोडवेज के चालकों से हांसी प्रशासन ने अपील की है कि वह ज्यादा रफ्तार में बस या गाड़ी को नहीं चलाएं, वाहन की हेडलाइट, टेल लाइट, फोग लाइट को सही रखें। फाग के समय लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें साथ ही इंडिकेटर का भी प्रयोग करें।