अगस्त के महीने में 3 दिन बंद रहेंगी रोडवेज की बसें , जाने कब से कब तक बंद रहने वाली हैं बसें
रोडवेज: यदि आप पंजाब सरकारी बस से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है रोडवेज के ठेका कर्मचारी 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक 3 दिन हड़ताल पर रहेंगे. 3 दिन एक रोडवेज-पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है इतना ही नहीं बल्कि सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का विरोध करते हुए उनका घेराव भी करेंगे.
रोडवेज में लंबे समय से ठेके पर काम करते आ रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी विभाग के उच्चधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हो चुकी है बैठकों में मांगो आश्वासन तो जरूर मिलता है कि इन्हें पूरा कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है यूनियन के नेताओं के साथ-साथ 10 जुलाई को पैनल मीटिंग होनी थी लेकिन पंजाब में बाढ़ आने के कारण वह रद्द हो गई है.
वादा पूरा करें सरकार
रोडवेज-पनबस के ठेका मुलाजिमों का कहना है कि सरकार ने कहा था कि विभाग में ठेके पर काम करने वाले सारे कर्मचारी जिन्होंने 10 साल का सेवाकाल पूरा कर लिया है. उनको पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार का यह भी दवा है कि वफा नहीं हुआ है, इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा कि ठेके पर या फिर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती नहीं होगी बल्कि विभाग में अब सीधी पक्की भर्ती होगी.
लेकिन अब भी आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं यूनियन के उपप्रधान चानन सिंह ने कहा कि6600 के करीब ठेका कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से पक्का कर दिया जाएगा. अधिकारियों की मनमर्जी पर लगाम लगा कर कर्मचारियों की ड्यूटी संबंधी शर्तों में भी सुधार किया जाएगा, जिन पर 400 के करीब कर्मचारियों की लिस्ट विभाग को मुहैया करवाई गई थीं उन्हें बहाल किया जाए.