Palwal: पलवल में ईंटों से भरे ट्रैक्टर से टकराई रोडवेज की बस , 30 से ज्यादा लोगो जख्मी
पलवल :- आए दिन सड़क पर हादसे की खबर सुनने को मिलती है। रविवार को भी पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस का एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। हादसे के दौरान बस में मौजूद 30 सवारियों को चोट लगी है। हादसे का कारण ट्रैक्टर से हुई टक्कर बताया गया है। सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल किया गया है। वहां के डॉक्टर ने 15 लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया है।
पलवल में हुआ उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस का एक्सीडेंट
पलवल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित पाप्पन प्लाजा से एक बड़ी खबर सामने आई है। पता लगा है कि यहां पर उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस और ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली की आपस में टक्कर हो गई है। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत बस में मौजूद करीब 30 सवारियों को चोट लगी है। 15 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हादसे में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बस चलाते समय ड्राइवर को झपकी लग जाती है और बस ट्रैक्टर से टकरा जाती है। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4:30 बजे आगरा से दिल्ली जा रही बस के साथ होता है। हादसे में बस ड्राइवर और परिचालक को भी चोट आई है, मगर डर के कारण दोनों मौके से फरार हो गए हैं।
बस के चालक व परिचालक चालक मौके पर हुए फरार
बस में मौजूद सवारियों ने बताया कि काफी समय से चालक सही तरह से बस नहीं चला रहा था। उसने बीच में बस को परिचालक को भी सौंपा। लेकिन कुछ समय बाद बस चलाते दौरान चालक को नींद आ गई और पलवल एलिवेटेड फ्लाईओवर पर बस ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। हादसा होने के बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई।
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली चालक को भी काफी चोट आई। उन्होंने बताया कि जब वह ट्रैक्टर चला रहे थे तभी एक बस ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी, इसमें ट्रैक्टर चालक की कोई गलती नहीं है।