ROADWAYS AC BUS : गर्मी में मथुरा जाने वालों के लिए गुड न्यूज , इतिहास में पहली बार चंडीगढ़ से मथुरा जायेगी एसी बस
चंडीगढ़ :- अंबाला से मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पहली बार अंबाला डिपो ने चंडीगढ़ से मथुरा के लिए दो एसी बस को शुरू किया है।
एक ऐसी बस चंडीगढ़ से मथुरा के लिए रवाना होगी वहीं दूसरी ऐसी बस मथुरा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी ।इस रूट पर बस सेवा शुरू होने से काफी सारे श्रद्धालुओं को फायदा होगा। आईए जानते हैं क्या होगी बस की टाइमिंग।
चंडीगढ़ से मथुरा के लिए बस सेवा हुई शुरू
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन का भ्रमण करने वाले लोगों को अब ऐसी बस में सफर करने की सुविधा दी जाएगी। चंडीगढ़ बस अड्डे से पहली बस सुबह 8:30 बजे मथुरा के लिए रवाना होगी ।इसके बाद 10 बजे यह बस अंबाला छावनी बस अड्डे पर पहुंचेगी।
यह ऐसी बस करनाल ,पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल होते हुए शाम 5:00 बजे मथुरा पहुंचेगी ।रात के समय यह बस मथुरा में रुकेगी और अगले दिन मथुरा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। सुबह 8:30 बजे यह बस मथुरा से रवाना होगी यह बस पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला होते हुए शाम 5:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी ।यह बस रात्रि में विश्राम करके अगले दिन फिर से मथुरा के लिए रवाना होगी।