Rewari News: अब हरियाणा रोडवेज बस और बस स्टैंड में धूम्रपान करने वालों पर हुई स्खताई , चालाक और परिचालक का भी होगा चालान
रेवाड़ी : हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय के आदेश आए हैं कि हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड और बसों में चालक परिचालक के साथ निरीक्षक और यात्रियों के द्वारका धूम्रपान को लेकर सख्ती बरती जाएगी ।
मुख्यालय से आदेश आने के बाद विभाग ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो की रोडवेज डिपो के अंदर और बसों में धूम्रपान करते हैं इसमें आम आदमी के साथ चालक ,परिचालक ,निरीक्षकों ,और यात्रियों पर पीछले साल का जुर्माना राशि की हर महीने का रिकॉर्ड मांगा गया है
रेवड़ी डिपो में एक साल में की गई एकत्रित राशि
हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष कल 23 लोगों का चालान किया था जिसका कुल जुर्माना 2300 रुपए लगाया था । जिसके अंदर हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो की चालक परिचालक भी शामिल थे मात्र 2300 रुपए 1 साल के अंदर धूम्रपान को लेकर की गई।
यह है राशि दर्शाती है कि धूम्रपान को लेकर की गई कार्रवाई जिमेदारी की गंभीरता पर कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह है 1 साल के अंदर केवल 23 लोगों का चालान करना केवल खाना पूर्ति को दर्शा रहा है मुख्यालय से सख्ती के बाद आंकड़ों में सुधार की उम्मीद बढ़ाई जा रही है।
हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड परिसर और बस में धूम्रपान करना गलत है लोगो को इससे बचना चाहिए इस बात के प्रति जागरूक होना चाहिए नियमों उल्लंघन करने पर चालान किए जाएंगे
महाप्रबंधक रोडवेज