Rewari News: हरियाणा रोडवेज इस जिले में बनाएगा नए बस स्टैंड के साथ चार्जिंग स्टेशन, जल्द मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बस
रेवाड़ी :- रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर शहर के सेक्टर 12 में काफी समय पहले बस स्टैंड बनने का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन कुछ साल से इस जमीन पर कब्जा होने की वजह से काम बीच में ही रुक गया था। हाल ही में कोर्ट के द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि यह जमीन रोडवेज विभाग की है। इसलिए एक बार फिर से बस स्टैंड का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया है।
रेवाड़ी में जल्द बनाकर तैयार होगा नया बस स्टैंड
यहां पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि इस नए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 13.96 करोड रुपए का खर्च आएगा। पिछले महीने ही रोडवेज प्रशासन की तरफ से अवैध कब्जे को हटवाया गया है, जिसके बाद जमीन अब कब्जा मुक्त हो गई है और यह बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए जाएंगे चार्जिंग पॉइंट
हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही रेवाड़ी डिपो में 50 इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएगी, जिस के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बसों की खरीद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जून में रेवाड़ी डिपो को इन बसों की खेप मिल जाएगी। आने वाले समय में रेवाड़ी डिपो में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 150 होने का अनुमान है। इसीलिए नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर चार्जिंग पॉइंट बनाया जाएगा और तीन एकड़ जमीन पर पूरा यह स्टेशन बनकर तैयार होगा। बताया जा रहा है कि यहां पर 170 चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। चार्जिंग पॉइंट के लिए रैकनुमा मशीन होंगी जिनका ऑन करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ी करके चार्ज किया जाएगा ।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया था निर्णय
पूरे भारत में प्रदूषण की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिलता है। इसीलिए ग्रैप नियम के तहत bs4 वर्जन की बस पर पाबंदी लगाई जा रही है। रोडवेज के पास bs6 बस की पहले से ही कमी है जिस वजह से दिल्ली रोड पर बस मौजूद समय में काफी कम चल रही है।
बसों की कमी के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को बेड में शामिल किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने एनसीआर के चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ रेवाड़ी को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।