नूंह हिंसा के बाद हरियाणा रोडवेज ने इन बंद पड़े रूटों को दोबारा शुरू किया , देखे रूटों के नाम
चंडीगढ़:- हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल तीर्थयात्रा के दौरान भड़की धार्मिक हिंसा के बाद पिछले एक सप्ताह से बंद चल रही रोडवेज बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में रेवाड़ी से सोहना और अलीगढ़, मथुरा, आगरा के लिए रोडवेज बसें आज से सड़कों से हटा दी गई है. जिससे कि लोगों को राहत मिली है पिछले 8 दिनों से इन रूटों पर रोडवेज बसे पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
यात्री परेशानी झेल रहे थे
रेवाड़ी शहर से यूपी के इन 3 जिलों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है रेवाड़ी बस स्टैंड से आगरा के लिए प्रतिदिन 2 बसे, मथुरा और अलीगढ़ के लिए 1-1 बसें संचालित की जाती है. इसके अलावा गुरुग्राम के सोहना के लिए रोजाना 5 बसे चलती हैं इन रूटों पर रोडवेज बसें बंद होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है
नियमित वसीयत संचालन
रेवाड़ी डिपो के जीएम रवीश हुडा ने बताया की स्थिति सामान्य होने के बाद नून जिले में बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. जिसके चलते इन चारों रूटों पर बसों के संचालक को रेवाड़ी डिपो की ओर से हरी झंडी दे दी गई है.
31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नून में दंगा हुआ था घटना के दौरान दंगाइयों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. हिंसा ना सिर्फ गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और पानीपत बल्कि आसपास के जिलों तक भी फैल गई थी. रोडवेज विभाग ने अगस्त माह से रेवाड़ी से अलीगढ़ मथुरा से आगरा के लिए बसों के संचालन पर ऐतिहासिक रोक लगा दी गई है.