Rajsthan News: रोडवेज बसों में अब बुजुर्गों को मिलेगी 50 फीसदी की छूट, देखें कब से होगा लागू
राजस्थान :- हरियाणा रोडवेज में काफी समय पहले ही सरकार ने ऐलान कर दिया था कि सीनियर सिटीजन को हरियाणा रोडवेज बस में 50 फ़ीसदी छूट दी जाएगी।
राजस्थान में सीनियर सिटीजन को रोडवेज बस में मिलेगा 50 फ़ीसदी छूट
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान की भाजपा सरकार ने यात्रियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब से राजस्थान में बुजुर्गों को बस में केवल 50 फ़ीसदी किराया देना होगा। अभी तक बुजुर्गों को 70 फ़ीसदी किराया देना होता था यानी बुजुर्गों को 30 फ़ीसदी छूट दी जाती थी ,जिसे बढ़ाकर अब 50 फीसदी कर दिया गया है।
इस श्रेणी में 60 से 80 वर्ष के नागरिक शामिल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की हर घोषणा को समय बाद रूप से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 3 महीने के अल्प कार्यकाल में ही राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के करीब 40 फ़ीसदी वादों को पूरा कर दिया है। इस वादे में बुजुर्गों को 50 फ़ीसदी छूट देना भी शामिल था। इस नए फैसले से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।