Panipat Roadways News: हरियाणा के इस बस अड्डे पर अब रात को भी मिलेंगी बस
Panipat Roadways News:- रोडवेज बसे रात को 10 बजे के बाद शहर से होकर पुराने बस स्टैंड पर पहुंचती हैं. जिससे रात के समय नए बस स्टैंड और टोल प्लाजा पर उतरने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म हो जाएगी. विधायक प्रमोद विजय ने मंगलवार को हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग के चंडीगढ़ मुख्यालय पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव नवदीप सिंह विर्क और निदेशक यशपाल मलिक से इसकी अनुमति ली.
सिवाह स्थित नए बस स्टैंड का उद्घाटन 18 जुलाई को किया गया था. तब से रोडवेज बसें एलिवेटेड हाईवे से होकर जा रहे हैं. पानीपत आने वाले यात्रियों को टोल प्लाजा या सिवाह नए बस स्टैंड पर उतरना पड़ता है. यहां से दिन के समय सिटी सर्विस बसे चलती है. लेकिन रात के समय इन बसों का संचालन बंद हो जाता है. ऐसे में सभी यात्रियों को ऑटो के सहारे जाना पड़ता है ऑटो चालक कई बार तो यात्रियों से अपनी मनमर्जी का किराया मांग लेते हैं उसे स्थिति में यात्रियों को नए बस स्टैंड पर ही अपनी रात काटनी पड़ती है. अमर उजाला ने यात्रियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ माई सिटी के अंक में सात सितंबर को प्रकाशित की थी.
1 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक गर्मियों में रोडवेज बस रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सिटी रोडवेज पर चलेगी. यानी कि रोडवेज बस ऐलिवेटिड हाईवे से जाने की बजाय पुराने बस स्टैंड पर सवारियों को उतारने के बाद बस आगे का सफर तय करेगी. वहीं पर एक नवंबर से 31 मार्च तक सर्दियों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रोडवेज बस सिटी रोड से पुराने अड्डे होते हुए गुजरेगी.
टोल प्लाजा के बस स्टॉप बनाने के बाद से ही रोजाना सिटी बस में सफर करने वाले दो हजार यात्रियों की परेशानी है. नया बस स्टैंड शुरू होने के दो माह बीतने पर भी अभी तक टोल प्लाजा पर बस क्यू शेल्टर नहीं बने हैं. टोल प्लाजा पहुंचने पर यात्रियों को धूप में खड़े होकर ही सिटी का इंतजार करना पड़ता है. बस क्यू शेल्टर बनने से यात्रियों को कम से कम छांव में बैठने की सुविधा तो मिल जाएगी.
कई बार समाजसेवी संगठन और यात्री रात के समय पुराने बस स्टैंड तक चलवाने की मांग उठ चुके हैं. यात्रियों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए रोडवेज मुख्यालय में अधिकारियों से संपर्क बसों के संचालन के समय में बदलाव कराया गया है इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. सरकार का प्रयास आम जनों को सुविधा प्रदान करना है.