Panipat Roadways News: पानीपत वालों के चेहरे पर छाई खुशी, अब खाटूश्याम और वृंदावन के लिए मिलेगी बस सुविधा
Panipat Roadways News:- हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से श्रीखाटूश्याम और वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है.
केवल खाटूश्यामजी के लिए.
श्री खाटूश्याम के लिए बस शाम 5:20 बजे पानीपत से चलती है. और अगले दिन वही बस शाम 5 बजे श्री खाटू श्याम से वापस पानीपत आती है. श्री खाटू श्याम जी के लिए यह बस सोमवार बुधवार और शुक्रवार को पानीपत से चलती है.
सुबह 5:30 बजे पानीपत से प्रस्थान
वृंदावन के लिए बस सुबह 5:30 बजे पानीपत से चलती है. और दोपहर 1 बजे वृंदावन से वापस आती है वृंदावन के लिए प्रतिदिन बस से चलती है. राधा अष्टमी के अवसर पर यह बस बरसाने में रूकती है कार्यक्रम में जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, विकास गोयल, राकेश बंसल और विवेक कत्याल मौजूद रहे हैं.