Panipat Roadways : पानीपत वासिओ के खुसखबरी अब सिटी सर्विस होगी मिंटो के हिसाब से , डिपो में शामिल होंगी 15 और इलेक्ट्रिक बसें
पानीपत :- हरियाणा रोडवेज लोगों के फायदे के लिए बेड में नई बस शामिल करता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 15 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल करने से प्रदूषण भी काम होगा। इसके लिए महाप्रबंधक ने शहर स्थित रोडवेज के कार्यशाला में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग पॉइंट को भी लगवाया है।
पानीपत डिपो में जल्द शामिल होंगी नई इलेक्ट्रिक बस
पानीपत डिपो में जल्द 50 नई इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन का फोकस इको फ्रेंडली के तहत इलेक्ट्रिक बसो की संचालन पर है। जल्द ही शहर के अंदर लोगों को इलेक्ट्रिक बस में यात्रा करने का मौका मिलेगा। अभी पानीपत के डिपो में डीजल से चलने वाली 141 बस हैं और जल्द ही 50 इलेक्ट्रिक बस भी डिपो में शामिल किए जाएंगी। इसके बाद टोटल बस की संख्या 200 के पार हो जाएगी।
पंजीकरण करवाने के बाद संचालित की जाएगी बस
पानीपत में नई इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से यात्रियों को दूसरे राज्यों तक पहुंचाने और वहां से लाने की सेवाएं भी दी जाएगी। डिपो से जिस राज्य में नई बस को संचालन किया जाएगा उसके लिए पहले स्टेट परमिट लेना होगा। इससे पहले बसों का आरटीए पानीपत में पंजीकरण भी करवाना होगा।
लोगों को मिलेंगी काफी सारी सुविधा
डिपो में शामिल होने वाली नई बसों में यात्रियों को काफी सारी सुविधा दी जाएगी। इन नई बस में जीपीएस भी लगाए जाएंगे। इस से रोडवेज के अधिकारी यह सर्च कर सकेंगे की बस मौजूदा समय पर कहां पर पहुंची है। इन बसों की सीट भी पुरानी बसों से ज्यादा बड़ी और आरामदायक होगी। मुख्यालय से जल्द ही इन नई बसों को पानीपत डिपो के लिए अलॉट किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बस आने से यात्रियों को सफर करने में और भी ज्यादा मजा आएगा।