Panipat News: छात्र छात्राओं ने की विभाग से लोकल बसों को पुराने बस स्टैंड से चलाने की मांग की
पानीपत :- पानीपत में काफी समय से छात्र और छात्राएं पुराने बस अड्डे से लोकल बस के संचालन की मांग कर रहे हैं। मांग के समर्थन में छात्र संगठन ने रोडवेज टीम जयवीर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है।
विद्यार्थियों का कहना है कि अगर बसों का संचालन पुरानी बस अड्डे से नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
छात्र और छात्राएं पुराने बस स्टैंड से बस के संचालन की कर रहे हैं मांग
इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र ने बताया कि लोकल बसों का संचालन पुराने बस अड्डे से करवाने की मांग को लेकर लगातार जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन अभी तक इस मामले पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। यह समस्या अभी भी ऐसे ही बनी हुई है। कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यार्थियों को हो रही है परेशानी
विद्यार्थी काफी समय से पुरानी बस स्टैंड से बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं ।विद्यार्थी समय पर कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं। सुबह के समय विद्यार्थियों को कई घंटे नई बस अड्डा सेवा और पुराने बस अड्डा पर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। वही शाम के समय भी उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
बस न मिलने के कारण विद्यार्थियों को घर पहुंचने में भी देरी हो जाती है। बहुत बार विद्यार्थियों को अतिरिक्त पैसे देकर निजी वाहनों में सफर करके कॉलेज जाना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं के नेताओं का कहना है कि अब लोकल बसों की मांग को लेकर प्रत्येक कॉलेज के प्राचार्य से गुहार लगाई जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा।।