Panipat News: हरियाणा रोडवेज का बड़ा फैसला, इन लम्बे रूटों पर बस सेवा को किया बंद
रोडवेज बस :- कैथल के सीवन से सहारनपुर की बस सेवा को कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। अब सीवन से कटरा जाने वाली बस को भी बंद करने की खबर सामने आई है। यह बस सेवा कुरुक्षेत्र डिपो की तरफ से शुरू की गई थी। लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है।
इस रूट पर बस को बंद करने से सीवन व आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यह बस सेवा करीब डेढ़ साल पहले ही शुरू की गई थी। लेकिन कैथल डिपो में बसों का बेड़ा बढ़ाने के बाद इसे अब बंद कर दिया गया है।
सीवन से कटरा जाने वाली बस को किया गया बंद
आप सबको बता दे की कुरुक्षेत्र डिपो की तरफ से शुरू की गई सीवन से कटरा के लिए बस सीवन से कैथल और पिहोवा व पटियाला से होकर कटरा के लिए जाती थी। लेकिन अब इस बस को बंद कर दिया गया है। इस रूट पर बस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
यात्री इसे फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं। कैथल रोडवेज के महाप्रबंधक अजय गर्ग का कहना है कि सीवन से कटरा के लिए जो बस सेवा शुरू हुई थी वह बंद हो चुकी है। यह बस सेवा कुरुक्षेत्र डिपो की तरफ से संचालित की गई थी। यह बस अब सीवन से न होकर पिहोवा से संचालित की जाएगी। यह फैसला कुरुक्षेत्र डिपो की तरफ से लिया गया है।