Haryana : पानीपत नए बस स्टैंड का CM मनोहर लाल ने किया उद्घाटन , अधूरी तैयारियों के बीच पानीपत वासिओ को दिया तोहफा और 8 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
पानीपत : हरियाणा में पानीपत के सिवाह गांव में जीटी रोड पर बने नए बस स्टैंड का आज उद्घाटन किया . मुख्यमंत्री मोहनलाल बस स्टैंड समेत 9 परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे पानीपत के लिए राहत और यात्रियों के लिए थोड़ी परेशानी होगी.
राहत की बात यह है कि अब लंबी दूरी की बसें एलिवेटेड हाईवे से होकर गुजरेंगी, जिससे शहर में जीटी रोड पर जाम की समस्या कम हो जाएगी. हालांकि, पानीपत डिपो की बसें फिलहाल पुराने बस स्टैंड से ही संचालित की जाएंगी, लेकिन चिंता की बात यह है कि सिवाह में नए बस स्टैंड को आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किया जा रहा है, यहां बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
प्रशासन ने 2 बस क्यू शेल्टर बनाने की घोषणा की
इन सबके बीच प्रशासन ने उद्घाटन का निर्णय लिया है, जबकि रोडवेज अधिकारी अगस्त के पहले सप्ताह में उद्घाटन करने की तैयारी कर रहे थे. विधायक और निगमायुक्त ने टोल प्लाजा पर 2 बस क्यू शेल्टर बनाने का निर्णय लिया. इसी को लेकर दोनों सोमवार को टोल प्लाजा पर गये. उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर विधायक प्रमोद विज सोमवार को अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं.
उन्होंने निगम आयुक्त राहुल नरवाल और अन्य अधिकारियों के साथ टोल प्लाजा पर बस क्यू शेल्टर बनाने का मौका देखा, इसके बाद विज ने जिला सचिवालय में उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया और रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा के साथ बैठक की। बैठक में शहर में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अन्य विकल्पों पर चर्चा की गयी. जीएम रोडवेज ने बताया कि शहर में नए बस अड्डे तक मिनी बसें चलाई जाएंगी। हर 15 मिनट पर मिनी बसें चलेंगी। फिलहाल पानीपत डिपो की सभी बसों के लिए पुराने स्टैंड से ही बसें चलाने का प्रावधान रहेगा।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
उन्होंने बस अड्डे के साथ-साथ इसराना विधानसभा की करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाली 19 सड़कों, पानीपत ग्रामीण क्षेत्र की करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 सड़कों का शिलान्यास किया. इसके अलावा समालखा विधानसभा में करीब 25 करोड़ की लागत से और मतलौडा क्षेत्र में करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाली 23 सड़कों का शिलान्यास किया गया है. सिवाह में 3 करोड़ रुपए की लागत से बने सौदामिनी सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की करीब 4.55 करोड़ की लागत से बनी नई इमारत का उद्घाटन किया जाएगा।
अभी इसे तैयार होने में 20 दिन और लगेंगे
अधिकारियों ने माना कि बस स्टैंड को पूरी तरह से तैयार होने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है. नए बस अड्डे पर पानीपत डिपो से दिल्ली जाने वाली बसें अधिक परेशानी का कारण बन सकती हैं। फिलहाल बस स्टैंड के अंदर और बाहर जाने के लिए एक ही गेट है। गेट से अंडरपास तक जाने के लिए बस को करीब 100 मीटर तक गलत साइड से ले जाना होगा या फिर बस को आधा किलोमीटर पानीपत लाकर यू-टर्न लेकर दिल्ली की ओर जाना होगा।
डिपो महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं और स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है।