पानीपत नए बस स्टैंड पर किस स्टेशन पर कोनिस बस लगेगी, इसके लिए बुधवार तक बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए
पानीपत :- पानीपत के सिवाह बस अड्डे पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण एजेंसी काम पूरा करने को तैयार ही नहीं है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। अधूरे काम को पूरा करने की सुस्ती को देखते हुए रोडवेज के महा प्रबंधक पूरे अमले के साथ नए बस अड्डे पर नियमित रूप से बैठना शुरु करेंगे। वीरेंद्र कुमार दहिया का कहना है कि जितना जल्दी हो सके अधूरे काम को पूरा करवाया जाएगा।
यहां परिसर पर बने प्लेटफार्म पर किस स्टेशन की बस लगेगी इसके लिए बुधवार तक बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं डीसी ने जीएम रोडवेज से कहा है कि निर्माण एजेंसी को रोजाना प्रगति से अपडेट करवाया जाएगा।
सिवाह पानीपत नए बस स्टैंड में बचा हुआ काम जल्द जल्द काम पूरा करने आदेश
पानीपत के सिवाह में पूर्ण रूप से जल्द ही नया बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर रेस्टोरेंट, कैंटीन से लेकर, 16 दुकानों का किराया भी प्रबंधक द्वारा तय किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से राय मांगी गई है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद सितंबर से दुकानों को आवंटित करने की औपचारिकता रोडवेज द्वारा पूरी की जाएगी। यहां पर एटीएम बूथ लगाने के लिए भी रोडवेज महाप्रबंधक ने लीड बैंक से बातचीत कर ली है। यहां पर चार अलग-अलग बैंक के बूथ लगाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
यात्रियों को मिलेगी जनरेटर की सुविधा
सिवाह पर बनने वाले नए बस अड्डे पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए भी टेंडर अलॉट किए जाएंगे। परिसर में 300 दो पहिया और कम से कम 200 चार पहिया वाहन की पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं यात्रियों को परेशानी ना हो इसीलिए पावर कट होने पर जनरेटर की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने 10 किलो वाट का साउंडलेस जेनरेटर सेट लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।