Palwal: पलवल डिपो को मिले हरियाणा रोडवेज के 27 नए जहाज, यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर यात्रा

पलवल :– अगले वर्ष मार्च तक पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलेंगी. नई बसें मिल जाने से डिपो में बसों की किल्लत से छूट हद तक राहत मिलेगी फिलहाल पलवल रोडवेज बस डिपो में आवश्यकता से आधी से भी कम बसें संचालित हो रही हैं. बसों की किल्लत से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरीवश प्राइवेट वाहनों का रुख करना पड़ता है.

Palwal Bus stand Enquiry Number
Palwal Bus stand Enquiry Number

रोडवेज बस डिपो के डीआइ धर्मवीर सिंह के अनुसार पलवल बस डिपो को 27 नई बसें मिलने जा रही हैं चार बसे आ चुकी है और चार बसे अगले माह आएंगी.
आवश्यक 150 की चल रही केवल 65 बसे पलवल रोडवेज बस डिपो पर 28 से ज्यादा बसें कंडम घोषित हो चुकी है फिलहाल 65 बस यही चल रही है जबकि डिपो पर 150 बसों की आवश्यकता है इनमें से 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  Haryana Roadways NCMC Card : रोडवेज में NCMC कार्ड बनने शुरू 5 से 10 प्रतिशत तक मिलेगी छूट , और भी अनेक फायदे

प्राइवेट वाहन चालक करते हैं मनमानी

सरकारी रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण मजबूरी में लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है. रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण प्राइवेट वाहन चालक जमकर फायदा उठाते हैं यह चालक नियमों को ताखा पर रखकर ज्यादा सवारियों को वाहनों में बैठाकर हादसों को न्योता देते हैं.

See also  Heavy Driving Licence: हरियाणा रोडवेज से हैवी लाइसेंस कैसे बनाएं, हिंदी में पढ़े पूरी जानकारी और क्या है जरूरी डोकोमेंट

रोडवेज की बसों की कमी का सबसे ज्यादा असर लोकल रूटों पर पड़ रहा है शाम 5 बजे के बाद जो रोडवेज बसों का लोकल रूट पर दिखना ही बंद हो जाता है.
नौकरीपेशा और दिल्ली- एनसीआर में पढ़ने वाले छात्राओं को इसका सबसे अधिक खामियाजा ना भुगतान पड़ता है अब नहीं ब से मिलने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी.

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker