नूंह 20 और गुरुग्राम ने नूंह के लिए 5 बसों का संचालन किया
नूंह:– हरियाणा रोडवेज के नूंह डिपो और गुरुग्राम डिपो से 25 बेस प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के लंबे रूट पर चलनी शुरू हो गई है. इन बसों में नूंह के डिपो से 16 बेस और 9 बेस नूंह डिपो की गुरुग्राम से चलाई गई है. नूंह में कर्फ्यू होने के कारण यात्रियों की संख्या कम होने के चलते कम बसों को रूट पर उतारा जा रहा है.
नूंह डिपो के महाप्रबंधक का दावा है कि आने वाले एक-दो दिन में अवश्य ही बसों का संचालन पूरी तरह शुरू हो जाएगा.
हरियाणा रोडवेज के नूंह डिपो की महाप्रबंधक एकता चोपड़ा ने बताया कि नूंह में स्थिति अब सामान्य होने लगी है लोग भी अपने-अपने कार्य की ओर जाने लगे हैं. यही कारण बताया जा रहा है कि सोमवार को 20 बसे चलाई गई और मंगलवार से नूंह डिपो से 16 बसें और नूंह डिपो की गुरुग्राम से 9 बसें प्रदेश सहित अन्य राज्य के विभिन्न रूटों पर उतार दी गई है.
जिससे की यात्रियों को राहत की सांस मिली उन्होंने ये भी बताया कि नूंह डिपो से जयपुर, अलवर, जींद, रोहतक, भिवानी, गुरुग्राम, चंडीगढ़, यमुनानगर के लिए बसों का संचालन किया गया, उन्होंने बताया कि नूंह में कर्फ्यू के कारण यात्रियों की संख्या कम है,
लेकिन एक-दो दिन में बसों का संचालन पूरी तरह से रूट पर आ जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि रोडवेज प्रशासन की कोशिश है कि यात्रियों को अब आवाजाही मे किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी उनका यह भी प्रयास है कि लोकल सहित लंबे रूट की बसें अधिक से अधिक चलें.