अब आप भी जान सकेंगे अपनी बस की लोकेशन , हरियाणा रोडवेज में भी आ गया GPS सिस्टम
चंडीगढ़ :- हरियाणा में लोगों की यात्रा को सफल बनाने के लिए काफी सारी रोडवेज बसें चलाई जाती है। इन रोडवेज बसों से हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं। हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में लगातार प्रयास करती है। हरियाणा परिवहन विभाग में रोडवेज के बेड़े में BS6 मॉडल आधारित नई बसों को शामिल किया है।
बसों में जल्द ही उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधा
हरियाणा परिवहन विभाग का कहना है कि इन नई बसों में सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, वातानुकूलित और लंबी तथा आरामदायक सीट समेत चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा यात्रियों को मुहैया करवाई जाएगी। कुछ समय पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बसों में स्पेशल डिवाइस इंस्टॉल करने का निर्णय लिया गया है। इस डिवाइस से यह पता लग सकेगा की बसे संबंधित रूट पर हैं या नहीं।
नई बसों में लगाया जाएगा GPS सिस्टम
अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी थी कि विभाग जल्द ही नई बसें खरीदेगा और परिवहन विभाग द्वारा इन सभी नई बसों में ऐसे डिवाइस लगाए जाएंगे जिससे यह पता लग जाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बसें अपने निर्धारित रूट पर चल रही है या फिर नहीं। अगर बसें निर्धारित रूट पर समय से नहीं चल रही है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।