अब घर बैठे पता कर सकेंगे अपनी बस की लोकेशन, हरियाणा रोडवेज में शुरू होंगे जीपीएस सिस्टम
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बस से हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। हरियाणा सरकार भी हर समय कुछ नया प्रयास करती रहती है जिससे कि वह हरियाणा रोडवेज विभाग को और भी ज्यादा बेहतर बना पाए और यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा पाए ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने परिवहन विभाग को और बेहतर बनाने के लिए रोडवेज के बेड़े में bs6 मॉडल पर आधारित नहीं बसों को शामिल किया है। इससे पहले भी बड़े में हजार नई बस शामिल की गई थी।
बड़े में शामिल होंगी bs6 मॉडल की नई बस
बड़े में शामिल की गई bs6 मॉडल पर आधारित नई बसों में यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, लंबी और आरामदायक सीट और सबसे खास बात चार्जिंग पॉइंट की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी, जिससे यात्रियों को सफर करते दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में यात्री लंबे से लंबा सफर भी आराम से पूरा कर पाएंगे।
यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
कुछ समय पहले रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में अब विशेष डिवाइस लगाए जाएंगे, जिससे यह पता लग पाएगा कि बस को सही रूट पर संचालित किया जा रहा है या नहीं। अधिकारियों ने कहा है कि विभाग जल्द ही यात्रियों के लिए नई बसें खरीद रहा है और इन बसों में नया डिवाइस लगाया जाएगा।