हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलें में अब 32 रूटों पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें
गुरुग्राम : हरियाणा सरकार लगतार बसों को बढ़ाने में लगी हुई है और प्रदेश में विकास की और बढ़ती नजर आ रही है हरियाणा सरकार ने अब इलेक्ट्रिक बसों को रोड पर उतारने का पूरा इंतजाम कर लिया है आज हम यह जानते हैं की कौन से रूटों पर हरियाणा की इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने जा रही है
गुरुग्राम और फरीदाबाद के इन रूटों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
हरियाणा राज्य के गुरुग्राम फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, द्वारका हाईवे एक्सप्रेसवे ,एसपीआर दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे, को मानेसर तक गुरुग्राम सोना एक्सप्रेसवे को सिटी बस सेवा से जोड़ा जा रहा है
फ़िलहाल CNG बसें दे रही हैं सेवा बढ़ेगा बेड़ा
अगले साल से इलेक्ट्रिक बसें रुट पर दौड़ती नजर आएंगी , गुरुग्राम में 150 सीएनजी बस पिछले साढे चार साल से अपनी सेवा दे रही हैं और यह बस है 26 मार्गो पर यात्रियों को उनके स्थान पर पंहुचाने का कार्य कर रही है
फिलहाल गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी यह बसें अपनी सेवाएं दे रही हैं इन प्रमुख सड़कों पर सैकड़ों सोसाइटी बनी हुई है जहां पर लाखों परिवार रह रहे हैं और सिटी बस में नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों को ऑटो में जाना पड़ता है