हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से हरिद्वार के लिए रात्रि सेवा शुरू, जाने टाइम टेबल और किराया क्या होगा
जींद :- आए दिन हरियाणा रोडवेज से काफी सारे लोग सफर करते हैं। जींद जिले से काफी सारे शहर में हरियाणा रोडवेज द्वारा सर्विस दी जाती है। अब से जींद से हरिद्वार जाना भी लोगों के लिए काफी आसान होगा। क्योंकि अब रात को सीधा जींद से हरिद्वार की बस सर्विस दी जाएगी।
रात 9:30 बजे जींद से हरिद्वार के लिए बस रवाना होगी। यह बस फतेहाबाद डिपो से शाम 6:00 बजे सिरसा से हरिद्वार के लिए चलती है। यह बस रात 8:00 बजे पहले हिसार पहुंचती है और उसके बाद हांसी से होते हुए रात 9:00 बजे जींद पहुंचती है। जींद से 9:40 पर यह बस पानीपत होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना होती है।
अब से रात को भी जा पाएंगे जींद से हरिद्वार
आप हरिद्वार दर्शन करके अगले दिन सुबह 11:40 पर वापस पानीपत होते हुए शाम 5:20 पर जींद आ सकते हैं। जींद से हरिद्वार लगभग 260 किलोमीटर दूर है इसके लिए एक यात्री का किराया 360 रुपए निर्धारित किया गया है।
हरिद्वार के लिए पहले जींद से सुबह 5:50 पर बस चलती थी। इसके बाद दूसरी बस 6:20 और तीसरी बस सुबह 8:00 बजे चलती थी। वही सुबह 10:40 पर हिसार डिपो की बस जींद से हरिद्वार जाती थी। इसके बाद सफीदों उप केंद्र की बस दोपहर 12:00 बजे और रात 7:30 पानीपत डिपो की बस जींद से हरिद्वार के लिए रवाना होती थी।
हरिद्वार की है काफी मान्यता
भारत में हरिद्वार सबसे पवित्र धार्मिक स्थल में शामिल होता है। मान्यता है कि हर की पौड़ी पर भगवान हरि के चरण पड़े थे, तभी से यहां का नाम हरि की पौड़ी पड़ गया था। हरी की पौड़ी या ब्रह्मकुंड पवित्र नगरी हरिद्वार का मुख्य घाट है। सूर्यास्त के समय हरिद्वार में गंगा घाट पर साधु सन्यासी गंगा की आरती करते हैं। आरती के समय सभी श्रद्धालु आरती का आनंद लेते हैं।