हरियाणा रोडवेज मतलौडा से हरिद्वार की नई बस सेवा शुरू सांसद कृष्ण लाल पवार ने दिखाई हरी झंडी
हरियाणा राजयसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पवार ने मतलौडा से सीधे हरिद्वार के लिए नई बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इसके अल्वा सांसद कृष्णलाल पवार ने मतलौडा से समलखा के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सांसद कृष्णलाल पवार ने कहा की इसराना हल्के के सभी श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा अब श्रद्धालुओं को बार- बार बस बदल कर हरिद्वार नहीं जाना पड़ेगा। इस बस सेवा से पुरे जिले के यात्रिओ को फायदा मिलने वाला है इस बस सेवा से बुजुर्ग भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे उन्होंने ये भी बताया की 60 साल से ऊपर के हरियाणा के लोगो का इस बस में आधा किराया लगेगा जो की हरियाणा सरकार ने पहले से ही लागु कर रखा है
लड़को के कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं के लिए स्पेसल बस से शुरू
हरियाणा रोडवेज विभाग ने मतलौडा में राजकीय कन्या महाविधालय में आने वाली लड़कीओ को लाने और गाओं में लेजाने के लिए स्पेसेल बस सेवा शुरू की गई है इस बारे में कृष्णलाल पवार ने बताया की इन बसों के शुरू होने से कस्बे के पास के लगभग 30 गाँवो को फायदा होने वाला है काफी यात्रिओ बस सेवा का फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया की मतलौडा भी एक धार्मिक स्थल है इसलिए अन्य गावो से यात्रिओ का आना जाना हमेसा ही लगा रहता है और इसी वजह से यंहा से हरिद्वार के बहुत से यात्री जाते रहते हैं
मतलौडा से हरिद्वार जाने वाली बस का टाइम टेबल
हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया की मतलौडा से हरिद्वार के लिए हर जो सुबह 6 :20 पर चलेगी यह बस पानीपत , शामली , रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी और इसी दिन वापिस आएगी यह शाम को मतलौडा करीब 6 :30 तक पहुंचेगी।
मतलौडा से समालखा जाने वाली बस का टाइम टेबल
मतलौडा से हर रोज सुबह 7 बजे चलेगी यह बस वैसर , भंडारी , नैन , इसराना , मांडी , चमराड़ा , किवाना हो कर समालखा पहुंचेगी। प्र्तेक दिन में यह बस सेवा मतलौडा से समालखा के लिए 3 चक्र लगएगी और आने जाने के कुल 6 चक्र हो जायेंगे इस बस सेवा से प्र्तेक दिन 300 से अधिक यात्रिओ को फायदा मिलने वाला है