Narnaul News: नारनौल डिपो में इस कारण धूल फांक रही 21 नई बस , जाने क्या है कारण
नारनौल :- नारनौल डिपो में कुछ समय पहले नई बसों को शामिल किया गया था। आप सबको पता ही होगा कि नई बसों को ऑन रूट करने से पहले उनका इंश्योरेंस करवाना और कागजी कार्रवाई करवाना बहुत जरूरी है।
लेकिन नारनौल डिपो में शामिल हुई बसों में से 21 नई बस का अभी तक पासिंग और इंश्योरेंस का काम पूरा नहीं हुआ है, जिस वजह से यह बस अभी तक ऑन रोड नहीं की गई है। उम्मीद है कि नए साल पर इन बसों का पासिंग और इंश्योरेंस का पूरा काम किया जाएगा। उसके बाद जल्द ही यह बस ऑन रोड होगी और यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
नारनौल डिपो की 21 नई बसों को नहीं किया गया है अभी तक ऑन रूट
नारनौल में bs6 मॉडल की 30 नई बसों को जून महीने में शामिल किया जाना था, लेकिन यह बस नवंबर में आनी शुरू हुई। 9 बस नवंबर महीने में आते ही ऑन रोड हो गई थी, लेकिन 21 बस अभी तक ऑन रोड नहीं हो पाई है। क्योंकि 21 बसों का अभी तक पासिंग और इंश्योरेंस का काम पूरा नहीं हुआ है।
रोडवेज महाप्रबंधक नारनौल के पास नारनौल डिपो के साथ-साथ दादरी डिपो का भी एडिशनल चार्ज है, जिस वजह से यह नारनौल डिपो को पूरा टाइम नहीं दे पा रहे हैं। नारनौल डिपो में पहले ही बसों की कमी के कारण कुछ रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है और अब नई बस आने के बाद इन बसों के परमिट का काम न होने की वजह से इन्हें ऑन रोड नहीं किया गया है।
जल्दी ही होगा इन नई बसों का कागजी काम पूरा
डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा का कहना है कि नारनौल से कनीना वाया सीमा डोगरा शाम को 3:00 बजे हरियाणा रोडवेज की बस रवाना होती है और इस बस के 4 घंटे बाद यानी 6:45 पर हरियाणा रोडवेज की एक और बस जाती है। इन 4 घंटे के बीच में शाम 6:10 पर रोडवेज बस जाती थी लेकिन बीते एक वर्ष से बसों की कमी होने के कारण उसे बंद को बंद कर दिया गया।
यह बस बंद होने से प्राइवेट बसों को काफी फायदा हुआ। अगर हम महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नांगल चौधरी रूट पर जाने वाली बस की बात करें तो यहां पर भी बसों के संचालक को बंद किया गया है। जल्द ही इन नई 21 बसों को ऑन रोड किया जाएगा और फिर से बंद हुए रूट पर बसों को दौड़ाया जाएगा।