इस जिले के बस स्टैंड को तोड़कर बनाया जायेगा आधुनिक बस स्टैंड, ये मिलेंगी सुविधा
बरवाला :- आए दिन देश में जगह-जगह पर विकास कार्य हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि बरवाला के बस अड्डे को भी 25 साल बाद बदल जाएगा। यहां के बस स्टैंड पर नया भवन बनाया जाएगा।
अभी ओल्ड बस स्टैंड पर बारिश के समय में पानी इकट्ठा होने से काफी समस्या हो जाती है। इसलिए परिवहन विभाग ने इसके कायाकल्प का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक हिसार को पत्र भी लिखा है। पुराने बस स्टैंड को तोड़कर जल्द ही यहां नया बस स्टैंड तैयार किया जाएगा।
बरवाला में जल्द बनेगा नया बस स्टैंड
नए बस स्टैंड पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दे की बरवाला का पुराना बस स्टैंड दो एकड़ की जमीन में बना हुआ है और यह करीब 25 साल पुराना है।
25 साल पुराना है बरवाला का बस स्टैंड
यह बस स्टैंड सड़क से करीब 3 फीट नीचे है जिस वजह से यहां पर बारिश के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाता है और मानसून के दिनों में यहां बस को संचालन करने में काफी परेशानी आती है। बस स्टैंड के नए भवन में 6 बूथ बनाए जाएंगे।
इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और एस्टीमेट को मंजूरी मिलने के बाद डीएन आईटी तैयार की जाएगी। डीएन आईटी को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। टेंडर पास होने के बाद नए बस स्टैंड का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Sahil Gujjar
Hlo ji