Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली के लिए चलाई 4 नई बस, 5 बस चलेंगी इन राज्यों के लिए
Mahendragarh-Narnaul News:- नारनौल रोडवेज डिपो में आई नई रोडवेज बस अब दिल्ली, अलवर झुंझुनूं व जयपुर जैसे लंबे रूट पर चलनी शुरू हो गई है अब इन रूटों पर अब पुरानी बसों की जगह नहीं बस शुरू कर दी है. जिससे यात्रियों लंबे समय में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े.
26 सितंबर को नारनौल डिपो में 9 रोडवेज नई बस आई थी. बीते सप्ताह पासिंग होने के बाद विभिन्न रूट पर चलनी शुरू हो गई है. अब 9 नई एसी बसे आने से यात्रियों को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी. वहीं पर आगमन या सप्ताह में 21 और नई बसे और आने की संभावना है वहीं 9 और नई एसी बस आने की संभावना है. नारनौल डिपो में 9 और नई बस पहुंचने के बाद रोडवेज बसों की संख्या 136 हो गई थी. लेकिन कुछ पुरानी बस कंडम हालत में पहुंच गई थी इसकी वजह से करीब 130 बसे ही ऑन रूट पर रह गई इन बसों में मिनी बस व लीज वाली बस बेस भी शामिल है जो जिलों के रूटों पर चलाई जा रही हैं.
2 बस अलवर, 1 जयपुर और 2 झुंझुनू के लिए चलाई
डिपो को मिली 9 बसों में से चार बस दिल्ली के लिए चलाई गई थी. वहीं पर दो बस अलवर एक जयपुर दो झुंझुनू के लिए चलाई गई हैं. इन बसों के चलने से लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो गई है.
वर्जन
नारनौल डिपो को मिली नई बस झुंझुनू, अलवर, जयपुर व दिल्ली के रूट पर चला दी गई है अभी 21 नई रोडवेज बस से जल्दी ही मिलने की उम्मीद की जा रही है. रोहताश सिंह, डीआई,परिवहन विभाग, नारनौल.