Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणा रोडवेज की AC बसों में किराए को लेकर , यात्री के साथ परिचालक भी परेशान
चंडीगढ़ :- पिछले साल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए अक्टूबर महीने में हरियाणा रोडवेज की सभी बसों का किराया राउंड फिगर में करने की मंजूरी दी थी। मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा कैबिनेट की मंजूरी के बाद हरियाणा रोडवेज की एसी बसों में किराए को राउंड फिगर में अपलोड नहीं किया गया है ।
ऐसे में जिस रूट पर ऐसी बसों का संचालन हो रहा है वहां अभी भी यात्रियों और परिचालकों को खुले रुपए की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसी बस में अभी भी नहीं किया गया है राउंड फिगर में किराया
यात्री और परिचालक को खुले पैसे की समस्या ना हो इसीलिए सभी बस का किराया राउंड फिगर करने की घोषणा की गई थी। उस समय यह भी कहा गया था कि जहां किराया ₹7 लगता था वहां किराया ₹5 लगेगा वहीं जिस बस में ₹8 किराया देना होता था उसे राउंड फिगर में ₹10 कर दिया गया था।
लेकिन अभी तक ऐसी बस में किराया राउंड फिगर नहीं हुआ है और न ही राजस्थान में किराया राउंड फिगर किया गया है। इतना ही नहीं बच्चों की टिकट आधी लगती है वह भी राउंड फिगर नहीं की गई है ।ई टिकटिंग मशीन में भी बच्चों का किराया पहले की जैसे ही लिया जा रहा है।
आदि टिकट पर भी नहीं लागू हुआ राउंड फिगर
मंढाना से बहरोड की टिकट ₹25 की है अगर बच्चे की आधी टिकट की बात करें तो राउंड फिगर के हिसाब से यह टिकट ₹15 की होनी चाहिए थी लेकिन ई टिकटिंग मशीन में अभी भी बच्चे को ₹13 टिकट के देने होते हैं। नारनौल से रेवाड़ी के लिए भी यात्री की टिकट ₹65 की है।
मगर बच्चे की टिकट राउंड फिगर के हिसाब से₹35 होनी चाहिए थी। लेकिन अभी यह 33 रुपए है ।पिछले साल कैबिनेट ने राउंड फिगर में किराया करने की परमिशन दी थी। बच्चों का किराया भी राउंड फिगर में किया जाना था। राउंड फिगर में किराया होने से यात्री और चालक को काफी राहत मिलती। लेकिन अभी भी यात्रियों को खुले पैसे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।