Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र डिपो को मिली आठ नई चमचमाती BS6 बसें, बसों की संख्या 200 के करीब यात्रियों को मिली एक और खुशखबरी
कुरुक्षेत्र :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बेडे़ में नई बसों को शामिल किया जाता है ।हाल ही में खबर आई है कि कुरुक्षेत्र डिपो ने भी 8 नई बस शामिल हुई है। अब यात्रियों को पहले से भी ज्यादा बेहतर सुविधा दी जाएगी।
नई बस शामिल होने के बाद डिपो में बस की संख्या 198 हो गई है। इनमें से 143 बस कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो और 55 बसें भी होगा बस डिपो की है। नई बस शामिल होने से यात्रियों को लोकल और लंबे रूट पर अधिक सुविधाएं दी जाएगी। आईए जानते हैं किन रूट पर होगा बसों का संचालन।
बेड़े में शामिल हुई आठ नई बस
कुरुक्षेत्र डिपो में 8 नई बस शामिल की गई है ।इन नई बसों को लोकल और लंबे रूट पर चलाया जाएगा। उम्मीद है कि यात्री जयपुर, मथुरा, दिल्ली, शिमला, अमृतसर, जालंधर, पठानकोट तक नई बस में सफर कर सकेंगे ।सभी बस को रूट पर उतारने के लिए डिपो की तरफ से तैयारी शुरू हो गई है ।इन बस की पासिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इन बस को रूट पर चलाया जाएगा। नई बसों से लंबा सफर यात्रियों के लिए आरामदायक होगा। लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा।
यात्रियों को होगा फायदा
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के डिपो प्रधान का कहना है कि बेड़े में 8 नई बस शामिल होने के बाद अब कुल बस की संख्या 143 हो गई है ।नई बस शामिल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। अब यात्रियों को बस के लिए ज्यादा देर इंतजार करने की जरूरत नहीं है। लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे ।वहीं कुछ नए रूट पर भी मांग को देखते हुए बसों का संचालन किया जाएगा।