Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र डिपो में इस वजह से थम सकते हैं बसों के पहिए , जाने क्या है वजह
कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में बसों के ऊपर बहुत बड़ा संकट मंडरा रहा है। ऐसे में बसों का संचालन बंद हो सकता है। बताया जा रहा है कि बस चलाने के लिए रोडवेज विभाग को डीजल का सहारा आसपास के जिले से लेना पड़ रहा है।
लंबे रूट के लिए कुछ डीजल रिजर्व रखा गया है ।वहीं कुछ अन्य रूट पर जाने वाली बस वहीं से डीजल भरवा कर आ रही है। डीजल की कमी के कारण बस चालक और परिचालक में भी रोष देखने को मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह समस्या दूर की जाएगी।
कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में डीजल की हुई कमी
कुरुक्षेत्र रोडवेज में लंबे रूट पर चलाई जाने वाली बसों को डीजल दिया जा रहा है। लेकिन लोकल रूट पर जाने वाली बस को यमुनानगर व कैथल से डीजल लेना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से डिपो में डीजल की सप्लाई कम हो रही है, जिस वजह से बसों के संचालन में भी परेशानी आई है। लोकल रूट की बसों को डीजल न मिल पाने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही है ।
आसपास के जिले से लेना पड़ रहा है डीजल
डिपो के महा प्रबंधक का कहना है कि मार्च में क्लोजिंग होती है जिस वजह से डीजल के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है ।इस वजह से डीजल की सप्लाई पर असर देखने को मिल रहा है ।डीजल उपलब्ध न होने के कारण आसपास के रूट प्रभावित हो रहे हैं ।लंबे रूटों पर चलने वाली बसों के लिए डीजल का रिजर्व रखा गया है। डीजल की सप्लाई में कमी होने के कारण यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।