Kurukshetra News: रोडवेज के इस डिपो में बसों की मरम्मत नहीं होने से चालक-परिचालक हो रहे परेशान
कुरुक्षेत्र :- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में रोडवेज डिपो में काफी समय से बसों में तकनीकी खराबी चल रही है ।वर्कशॉप में तकनीकी खराबी ठीक ना होने के कारण चालक व परिचालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए निजी कंपनी के वर्कशॉप का सहारा लेना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर चालक और परिचालक ने रोडवेज के अधिकारियों को पत्र भी लिखा है।
निजी कंपनी की बस खराब होने से चालक और परिचालक को हुई परेशानी
कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में निजी कंपनी की भी बसें शामिल है। इन बसों में तकनीकी खराबी होने के कारण इन्हें कंपनी की वर्कशॉप में भेजा जाता है। कंपनी की वर्कशॉप में बस ठीक होने में काफी समय लग जाता है, जिस वजह से चालक और परिचालक को घंटों इंतजार करना पड़ता है। चालक और परिचालक का कहना है कि अगर डिपो में ही संबंधित कंपनी के मैकेनिक होंगे तो बस ठीक करवाने में परेशानी नहीं होगी।
निजी वर्कशॉप में बसों को किया जाता है ठीक
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के डिपो प्रधान का कहना है कि डिपो में 60 बसें निजी कंपनी की है। इनमें तकनीकी खराबी आने की वजह से चालक परिचालक को काफी परेशानी होती है ।तकनीकी खराबियां होने पर कंपनी के वर्कशॉप में जाना पड़ता है।
रोडवेज महाप्रबंधक का कहना है कि बसों की गारंटी के चलते संबंधित कंपनी में बसे ठीक होने के लिए जाती हैं। जब तक बसों की गारंटी है तब तक कंपनी से ही बस को ठीक करना सही रहेगा। चालक और परिचालक को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।