बाढ़ के कारण इतने लाख रुपय का हर रोज हो रहा कुरुक्षेत्र डिपो को नुकसा
कुरुक्षेत्र:- पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हरियाणा के कई जिले बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते कई रूटों पर रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लंबे व शहरी रूटों पर अभी तक कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की बसें बहाल नहीं हो पाई हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही डिपो की आय भी काफी कम हो गई है.
गौरतलब है कि बाढ़ के कारण पिछले कई दिनों से कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो से मनाली, शिमला समेत कई अन्य लंबे रूटों पर चलने वाली बसें बंद हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भी कई इलाके बाढ़ प्रभावित हैं. जिसके चलते बसों का रूट सख्त कर दिया गया है, अब बस सेवा केवल दिल्ली बाईपास तक ही उपलब्ध है. धर्मनगरी से मथुरा रूट पर जाने वाली बस सेवा अभी भी बंद है. इसके अलावा शाहाबाद से लाडवा, कुरूक्षेत्र से थोल, इस्माईलाबाद, पिहोवा रूट पर बसें अभी भी बंद हैं.
वहीं मामले में ड्यूटी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ के कारण मनाली, शिमला, हिमाचल रूट पर बस सेवाएं अभी बहाल नहीं हो पाई हैं. इसके अलावा दिल्ली में बाढ़ के कारण बसें बाईपास तक ही जा रही हैं. वहीं, शाहाबाद से लाडवा, कुरुक्षेत्र से थोल, इस्माईलाबाद, पिहोवा रूट पर बसें अभी भी बंद हैं. कुरुक्षेत्र डिपो को प्रतिदिन दो से ढाई लाख रुपये का घाटा हो रहा है.