Karnal News: हरियाणा रोडवेज में अभी तक क्यों नहीं लगाई गई है फॉग लाइट , बन रहा है हादसे का खतरा
करनाल :- हरियाणा में दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है । शीत लहरों के साथ-साथ धुंध भी काफी बढ़ गई है, जिस वजह से सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। सुबह और शाम कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता ना के बराबर हो गई है, जिस वजह से सड़कों पर काफी हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए फोग लाइट का इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन करनाल से खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज के अधिकारी को यात्रियों और कर्मचारियों की जान की कोई परवाह नहीं है। हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक अपनी जान और यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। क्योंकि रोडवेज बसों पर अभी तक फोग लाइट और रेडियम टेप नहीं लगाई गई है।
हरियाणा रोडवेज की बस पर नहीं लगी फोग लाइट
आप सबको पता ही होगा कि कोहरा बढ़ने से दृश्यता 10 मीटर से भी काम हो गई है , जिस वजह से आधे घंटे में तय होने वाला सफर एक या डेढ़ घंटे में पूरा हो रहा है। हाईवे पर तो वाहन कीड़ी की चाल की तरह चल रहे हैं। पिछले तीन दिन के अंदर बहुत बस कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी करनाल डिपो के अधिकारी बसों पर फोग लाइट नहीं लगवा रहे हैं।
धुंध में चालक को बस चलाने में होती है परेशानी
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि बेड में खड़ी 50 फ़ीसदी बस ऐसी है जिनमें फोग लाइट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। करनाल डिपो में 164 बस हैं यह बस स्थानीय से लेकर अंतर राज्य मार्ग पर चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं कुछ पुरानी बस तो ऐसी है जिन में लाइट भी टूटी हुई है। इसी तरह बहुत सी बस ऐसी हैं जिनमें रेडियम टेप का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश और निजी समिति की कई बसों की स्थिति भी बहुत खराब है।
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ शुभम भारद्वाज और एडवोकेट तेजपाल का कहना है कि अधिकारी अब बस पर फोग लाइट लगाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन यह काम 1 महीने पहले शुरू हो जाना चाहिए था। इस बार शहर में और राज्य में धुंध देरी से पढ़ने लगी है। बसों में फॉग लाइट न होने की वजह से चालक व यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ज्यादा कोहरा होने की वजह से एक बस में दो फोग लाइट होनी चाहिए लेकिन यहां तो एक बस में एक फोग लाइट भी नहीं है। केवल 60 बस पर ही फोग लाइट लगाई गई है।