Karnal News: हरियाणा के इन दो जिलों में एक हफ्ते से चल रही फ्री बस सफर योजना, अभी भी 2 दिन बाकी
करनाल :- पिछले साल हरियाणा के 9 जिले में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का ऐलान किया गया था। हर एक जिले में 50 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएगी। करनाल में इलेक्ट्रिक बसों को संचालन शुरू हो गया है ।
करनाल में 5 दिन से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। करनाल में नई बस शामिल होने से यात्रियों को 7 दिन के लिए मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी।
करनाल बेड़े में शामिल हुई पांच इलेक्ट्रिक बस
करनाल के बेड़े में पांच इलेक्ट्रिक बस शामिल की गई है। शहर में इन बसों का संचालन शुरू हो गया है। इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को 7 दिन तक निशुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है। इन 7 दिन में से 5 दिन की निशुल्क सुविधा खत्म हो चुकी है। अब 2 दिन की यात्रा ही बाकी है।
14 मार्च को फ्री सुविधा खत्म हो जाएगी। इसके बाद यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस में किराया देना होगा। करनाल में अभी यह बस करनाल कुंजपुरा मार्ग पर चलाई जा रही है ।हर रोज लगभग 3 हजार यात्री इन बस से सफर कर रहे हैं। यह बस प्रमुख मार्ग से होते हुए करनाल से कुंजपुरा और कुंजपुरा से करनाल तक चलाई जा रही हैं। इन बसों का 15 जगह पर ठहराव होता है
एक सप्ताह के लिए दी जाएगी यात्रियों को निशुल्क सुविधा
करनाल से पहले पानीपत जिले में भी इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया गया था ।पानीपत में भी हर रोज करीब 5000 यात्री इलेक्ट्रिक बस से सफर कर रहे हैं। जल्द ही करनाल और पानीपत बेड़े में बाकी बसों को भी शामिल किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक बस में यात्रियों को बहुत कम किराया देना होगा। आसपास के लोकल रूट पर व्यक्ति को केवल ₹10 किराया वहीं कुछ दूरी के लिए ₹15 किराया अधिकतम ₹25 किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से प्रदूषण में भी काफी कमी होगी।