Kaithal News: कैथल रोडवेज डिपो को 7 साल में मिली केवल 66 बसें, 80 बसें कंडम होने से यात्रियों का बुरा हाल
कैथल :- हरियाणा के कैथल जिले में काफी समय से Roadways बसों की कमी चल रही थी। यहां के यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। डिपो में कम संख्या में बस होने के कारण कुछ Route पर Bus को संचालित नहीं किया जाता था। ऐसे में लोगों को आसपास के कुछ Route पर जाने के लिए काफी परेशानी होती थी।
कैथल बस स्टैंड पर कम हुई रोडवेज बस
कैथल Roadways बस अड्डे पर पिछले 7 साल में केवल 66 नई बस शामिल हुई हैं। इन 66 बस में से 5 Bus मिनी है और इसके अलावा 23 किलोमीटर Scheme की बसें भी विभाग में मिली है। बसों के संचालन की एक निश्चित अवधि होती है। उसके बाद Bus को कंडम घोषित किया जाता है। इस साल कैथल बड़े में 16 बस कंडम हो गई है। 16 Bus कंडम होने से कैथल बस Stand पर बसों की कमी हो गई है। विद्यार्थी कॉलेज में और Nokari पेशा व्यक्ति अपने कार्य स्थल पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। 2016 से लेकर अब तक कुल 80 बस कंडम हो चुकू हैं।
लोगों ने की नई बसों की मांग
हरियाणा रोडवेज में बसों की कमी होने के कारण कुछ Route पर Bus को संचालित नहीं किया जा रहा है, जिस कारण Kaithal के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। यहां के लोग काफी समय से सरकार से नई बस की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लोगों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।