Kaithal News: हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो ने तोड़ा अपना 10 साल पुराना रिकॉर्ड
कैथल :– पिछले साल हरियाणा के कैथल जिले में बसों की काफी कमी थी। लेकिन इस साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा कैथल बस डिपो में 90 नई बसों को शामिल किया गया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा बस है जो 1 साल के अंदर बड़े में शामिल हुई है। इन 90 नई बस में से 82 बस bs6 तकनीक की है। पहले कैथल के यात्रियों को आसपास के लोकल रूट पर जाने में भी काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब नए रूट पर भी बसों को संचालित किया जा रहा है।
इस साल कैथल डिपो में शामिल हुई 90 नई बस
इस साल पिछले एक दशक की अपेक्षा रोडवेज के बेड़े में सबसे अधिक बस शामिल की गई है। कैथल में इस साल 90 नई बस शामिल हुई हैं, जिस वजह से पिछले करीब 10 साल से बंद पड़े कटरा, जयपुर, शिमला और हरिद्वार जाने वाली बस का भी संचालन शुरू हो चुका है। इससे पहले विद्यार्थियों को और यात्रियों को लोकल रूट पर भी जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब लंबे रूट पर ही नहीं बल्कि लोकल रूट पर भी बसों के फेरों को बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिला है।
यात्रियों को हुआ काफी फायदा
आप सबको बता दे कि इससे पहले 2013 में सबसे अधिक बस कैथल डिपो में शामिल की गई थी। उस समय साल में 10 नई बसों को रोडवेज विभाग द्वारा कैथल डिपो में शामिल किया गया था। 10 साल के बाद परिवहन विभाग ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है। क्योंकि 2023 में कैथल डिपो में 90 नई बसों को शामिल किया गया है। इन बसों के शामिल होने से लोगों को काफी सहूलियत हुई है। अब न ही ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी है और नहीं लंबे रूटों पर। अब से लोगों को बस स्टैंड पर बस के लिए ज्यादा देर तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।