Kaithal News: हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू, ये होगा टाइम और रुट
कैथल :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के काफी रूट बंद किए गए थे। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब किसान आंदोलन खत्म हो गया है ऐसे में लगभग सभी रूटों पर हरियाणा रोडवेज बस को फिर से बहाल किया गया है।
कैथल से चंडीगढ़ पंजाब की सभी बसें दोबारा शुरू हो गई है ।कैथल से दिल्ली के लिए भी बस को शुरू किया गया था। लेकिन अब खबर आई है कि कैथल से जयपुर बस सेवा भी शुरू हो गई है।
कैथल से जयपुर के लिए बस सेवा हुई शुरू
पिछले 25 दिन से जयपुर और पुष्कर जाने वाली बस को बंद किया गया था। यात्रियों को इतने दिन काफी परेशानी हुई। लेकिन अब एक बार फिर से हरियाणा रोडवेज की बस को इस रूट को शुरू किया गया है। जयपुर जाने वाली बस सेवा शुरू होने से फागुन महोत्सव में श्रद्धालु खाटू श्याम भी जा सकेंगे ।पिछले सप्ताह कैथल से दिल्ली के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस कश्मीरी गेट स्थित आईएसबी बस अड्डा तक संचालित की जाती है।
किसान आंदोलन के कारण 13 फरवरी से पंजाब वाली सभी बस बंद की गई है। जिस वजह से यात्री न तो पटियाला जा पा रहे हैं और न ही पातडा़ के लिए कोई बस मिल रही है। ऐसे में यात्रियों को गांव का रास्ता तय करके पंजाब जाना पड़ रहा है ।
यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज की तरफ से जयपुर और पुष्कर जाने वाली बस को दोबारा चलाया गया है ।लेकिन अभी भी पंजाब रूट पर बसों का संचालन बंद पड़ा है। जयपुर के लिए अब कैथल के साथ ही चीका से भी बस सेवा शुरू की गई है।