Kaithal News: पंजाब के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी शुरू की इन रूटों पर बस सर्विस , अभी दखे रूट
कैथल :- हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बसों को बंद किया गया है। करीबन 15 दिन से हरियाणा से पंजाब जाने वाली सभी बस बंद पड़ी है। किसान आंदोलन के चलते पंजाब बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गुहला के टटियाना बॉर्डर तक हरियाणा रोडवेज ने अपनी बस सेवा बंद की हुई है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज ने टटियाना बॉर्डर तक बस सेवा को एक बार फिर से शुरू किया है।
गुहला के टटियाना बॉर्डर के लिए हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बस सेवा
किसान आंदोलन के कारण बस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी हरियाणा से चंडीगढ़ ,पंजाब, कटरा जाने वाले यात्रियों को हुई है। तीन दिन पहले ही पंजाब रोडवेज ने अपने क्षेत्र में बॉर्डर तक बसों का संचालन करना शुरू किया है। इसके बाद अब हरियाणा रोडवेज ने भी टटियाना बॉर्डर तक बस सेवा को शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा हुआ है।
बस बंद होने से यात्रियों को हो रहा था काफी नुकसान
हरियाणा रोडवेज बस बंद होने से यात्रियों को ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था ,जिसमें यात्रियों को दोगुना किराया देना होता था। ई-रिक्शा में यात्री ₹20 प्रति सवारी किराया दे रहे थे। जबकि बस में केवल ₹10 किराया लगता है। एक बार फिर से रोडवेज की बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। उम्मीद है कि अब एक बार फिर से पटियाला और बाकी सभी बंद पड़े रूट पर बस को दोबारा से शुरू किया जाएगा।