Jind Roadways News: नई बसें आने से रोडवेज में चालक परिचालकों का टोटा

जींद:- जिले के रोडवेज डिपो में नई बसें पहुंचने के बाद अब ड्राइवर और कंडक्टर की कमी हो गई है. यह रूटों को सीधा प्रभावित कर रहा है. हालांकि Norms के मुताबिक डिपो में चालक व परिचालक काफी है, मगर डिपो में काफी Drivers व Conductors अपनी मूल Duty न करके दाएं बाएं बैठे हुए हैं जिसमें रोडवेज के अव्यवस्था हो रही है

2b1b0208c1b24c23cfb0e0a10c2562dd

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

महाप्रबंधक ने जारी किए स्पष्ट निर्देश

डिपो के पास डयूटी पर भेजने के लिए चालक व परिचालक उपलब्ध ही नहीं है. या तो यह छुट्टी पर होते हैं या फिर किसी दूसरे Office में दाएं बाएं बैठे होते हैं. अब इन इधर-उधर बैठ कर समय खराब कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर को अब अपनी मूल डयूटी पर लौटना होगा. डिपो Management की तरफ से ऐसे चालक परिचालकों को अन्य सीट पर से उठाकर रूटों पर भेजा जाएगा. इसको लेकर महाप्रबंधक कमलजीत सिंह की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गई हैं कि जो चालक, परिचालक अपनी मूल Duty पर नहीं लौटेगा, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी चालक परिचालक की होगी.

See also  Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अगले साल शामिल होंगी 600 नई लूक वाली BS6 बसें

फिलहाल रोडवेज डिपो में बसों की संख्या है 150

वर्तमान में रोडवेज डिपो में 150 बसें हैं, जिनमें 35 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसे हैं.वहीं डिपो और दोनों सब डिपो में लगभग 137 परिचालक हैं, जिनमें नरवाना और सफीदों सब डिपो में 25-25 परिचालक कार्यरत है. वहीं हरियाणा कौशल विकास निगम (HKRN) के तहत 21 परिचालक अभी भर्ती किए गए हैं. इसके अलावा डिपो में कुल 245 Drivers हैं, जिनमें 102 चालक जींद डिपो में सेवाएं दे रहे हैं जबकि नरवाना और सफीदों सब डिपो में 30-30 ड्यूटी कर रहे हैं. हालांकि बसों की संख्या के अनुसार Depot में चालक ज्यादा है. डयूटी लेने के बाद अवकाश देने में डयूटी सैक्शन कार्यालय को कोई Problem नहीं होती.

See also  भिवानी डिपो में 3 परिचालक सस्पेंड , और की भी बन रही संभावना जाने क्या है मामला

अगले महीने शामिल हो सकती हैं 10 नई बसें

150 बसों पर 137 परिचालक हैं, वहीं इनमें से काफी परिचालक रूटों पर चलने की बजाय अन्य सीट पर डयूटी कर रहे हैं. ऐसे में सभी बसों को रूटों पर उतारने पर समस्या आती है. डिपो में अगले महीने के शुरू में दस नई बसें आने की उम्मीद है. डिपो के बेड़े में दस नई बसें शामिल होने के बाद बसों की संख्या 160 हो जाएगी. ऐसे में नई बसों के लिए चालक व परिचालकों की आवश्यकता होगी.

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker