Jind News: प्रशासन ने किया किनारा तो हरियाणा के इस गांव के लोगो ने खुद ही बनवा डाला बस स्टैंड
जींद :-Jind News, जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में एक गतौली गांव है, जहां पर लोगों ने एकता का एक ऐसा उदाहरण दिया है जिसे देख लोगों को हैरानी हो रही है। इस गांव में काफी समय से पानी की किल्लत हो रही थी। सरकार द्वारा कोई उपचार न करने के बाद ग्रामीण लोगों ने चंदा एकत्रित कर आरो प्लांट लगवाया और पेयजल की दिक्कत को दूर कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके एक और बड़ा काम किया जिसके लिए लोग गांव वालों की खूब तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर सवा दो लाख की लागत से नया बस स्टैंड बनाया और शनिवार को इसका शुभारंभ किया और आम जनता को सौंप दिया।
ग्रामीण लोगों ने पैसा इकट्ठा करके बनाया नया बस स्टैंड
इस गांव में काफी साल से बस स्टैंड की मांग की जा रही थी, लेकिन मांग पूरा ना होते देख ग्रामीणों ने खुद ही बस स्टैंड बनवा लिया। बस स्टैंड न होने के कारण छात्राओं को और बाकी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार इसकी शिकायत अधिकारी और मंत्रियों को भी की गई थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
नया बस स्टैंड बनने से काफी लोगों को मिलेगा फायदा
गांव वालों को और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को बस स्टैंड बनने से काफी सुविधा मिलेगी। गांव वालों ने बस स्टैंड का नाम शाहिद किसान बस स्टैंड खतौली रखा है। क्योंकि दिल्ली में किसान आंदोलन में भी ग्रामीणों का अहम योगदान रहा था। गांव के लोगों का कहना है कि जो किसान दिल्ली के आंदोलन के दौरान शहीद हुए थे उनकी याद में यह बस स्टैंड बनवाया गया है।