Jind News: हरियाणा रोडवेज बस में फ्री सफर के लिए इन लोगों को मिले हैप्पी कार्ड, देखे आपको कार्ड कब मिलेगा
जींद :- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवार के सदस्यों के लिए एक योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को सरकार की तरफ से एक हैप्पी कार्ड दिया जाता है, जिसे दिखाकर व्यक्ति हरियाणा रोडवेज बस में सालाना हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकता है।
हरियाणा के जींद जिले में हजारों लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। आवेदन करने के बाद लोगों के हैप्पी कार्ड डिपो पर भेजे जा रहे हैं ।जींद में अभी तक 80 लोगों को कार्ड दिए जा चुके हैं ।जल्द ही बाकी सभी लोगों को भी उनके कार्ड दिए जाएंगे ।जींद डिपो में मुख्यालय ने कुल 5000 कार्ड भेजे हैं ।
जींद में 80 लोगों को मिला हैप्पी कार्ड
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी सालाना आय एक लाख से कम है। इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद व्यक्ति को हैप्पी कार्ड दिया जाता है ।हैप्पी कार्ड लेने के लिए व्यक्ति को ₹50 का शुल्क देना अनिवार्य है। पंजीकरण करवाने के बाद व्यक्ति अपना हैप्पी कार्ड बस स्टैंड परिसर से ले सकते हैं। कार्ड बनने के बाद दर्ज किए गए नंबर पर व्यक्ति को कार्ड का मैसेज रिसीव होगा। उसके बाद ही व्यक्ति को कार्ड मिलेगा।
कार्ड लेने से पहले दिखाने होंगे कुछ जरूरी दस्तावेज
कार्ड लेने के लिए उपभोक्ता को अपना पंजीकरण नंबर साथ लेकर जाना अनिवार्य है। क्योंकि जो मोबाइल नंबर पंजीकरण के समय दिया गया था उस पर एक ओटीपी आएगा उसी की सहायता से व्यक्ति को हैप्पी कार्ड दिया जाएगा।
हैप्पी कार्ड देने से पहले व्यक्ति का आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पैन कार्ड और सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच होगी। उसके बाद ही व्यक्ति को हैप्पी कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को दिखाकर व्यक्ति हरियाणा रोडवेज विभाग की बस में पूरे हरियाणा में एक साल में हजार किलोमीटर तक मुक्त सफर का लाभ उठा सकते हैं।