Jind News: हरियाणा रोडवेज जींद में अटकी बसों की पासिंग, जाने क्या है मामला
जींद :- हर साल रोडवेज विभाग द्वारा बेड में नई बसों को शामिल किया जाता है । नई बसों को ऑन रूट करने से पहले उनकी पासिंग करवाना और बाकी सभी कागजी कार्रवाई करवाना जरूरी है। रोडवेज बेड़े में भी कुछ समय पहले 11 नई बसों को शामिल किया था। लेकिन आरटीआई के तबादले के कारण इन बसों की पासिंग नहीं हो पा रही है।
उम्मीद है कि इन बस की पासिंग सोमवार को हो जाएगी ।अभी तक नए आरटीआई ने ज्वाइन नहीं किया है लेकिन एसडीएम के माध्यम से नई बसों की पासिंग करवाई जाएगी। पासिंग होने के बाद ही बसों को ऑन रूट किया जाएगा। पासिंग का काम न होने की वजह से नई बस वर्कशॉप में बेकार खड़ी है। नई बसों को डिपो में शामिल करने के बाद ही इनकी पासिंग से जुड़े कागजात की प्रक्रिया हो गई थी। लेकिन तबादले के कारण काम बीच में अटक गया।
जींद डिपो में 11 नई बस का नहीं हुआ पासिंग काम
रोडवेज डिपो में 25 फरवरी को यह 11 बस शामिल हुई थी। इन सभी बस की पासिंग 3 मार्च को पूरी होनी थी। लेकिन तकनीकी कार्य के कारण पासिंग नहीं हो पाई और पासिंग की तारीख को बढ़ाकर 5 मार्च निर्धारित किया गया। लेकिन इसके बाद आरटीआई के कारण पासिंग प्रक्रिया बीच में अटक गई अभी तक रोडवेज बड़े में कुल 192 बस थी ।अब नई बस आने से बड़े में कुल बसों की संख्या 203 हो गई है। नई बसों को ऑन रुट करने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा।
बड़े में चालक व परिचालक की हुई कमी
बड़े में नई बस शामिल होने के कारण डिपो में चालक और परिचालक की और भी ज्यादा कमी हो गई है। पहले जब डिपो में 192 बस थी तब भी चालक व परिचालक की कमी थी अब सभी बसों को ऑन रोड करने के लिए डिपो को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
कुछ चालक परिचालक अवकाश पर भी रहते हैं ।वहीं कुछ चालक परिचालक से ओवर ड्यूटी करवानी पड़ती है। कुछ समय पहले डिपो में HKRN के तहत 30 परिचालक भेजे जाने थे लेकिन इनमें से केवल 23 परिचालक को ही डिपो में शामिल किया गया।