Jind News: जींद डिपो ने इस लम्बे रुट पर चलाई दो रोडवेज बसें , देखे टाइम टेबल और किराया
जींद :- हरियाणा के जींद जिले में हर साल रोडवेज विभाग द्वारा नई बस शामिल की जाती है। इन बस को नए रूट पर चलाकर यात्रियों को नई-नई सुविधा दी जाती है। रोडवेज डिपो जींद ने गोहाना सोनीपत और बल्लभगढ़ जाने वालों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी दी है।
जींद रोडवेज डिपो ने हाल ही में जींद से बल्लभगढ़ तक सीधी बस सेवा शुरू की है। इससे पहले यात्रियों को जींद से बल्लभगढ़ जाने में काफी परेशानी होती थी। क्योंकि यात्रियों को बीच में बस बदलनी पड़ती थी। लेकिन अब सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और यात्रियों का समय भी बचेगा। आईए जानते हैं क्या होगा बस का टाइम टेबल।
जींद से बल्लभगढ़ के लिए बस सेवा हुई शुरू
जींद से बल्लभगढ़ के लिए दो बस सेवा शुरू की गई है ।पहली बस सुबह 5:20 पर रवाना होगी। वहीं दूसरी बस सुबह 6:40 पर चलेगी। इससे पहले जींद से बल्लभगढ़ के लिए कोई भी सीधी बस नहीं जाती थी। यात्रियों को बल्लभगढ़ जाने में काफी परेशानी होती थी।
लेकिन अब सीधी बस सेवा शुरू होने से काफी सारे यात्रियों को फायदा मिलेगा। काफी समय से यात्री इस रूट पर सीधी बस की मांग कर रहे थे। पिछले साल कई नई बस आने से पहले डिपो में बसों की बहुत कमी थी। जिस वजह से लंबे और छोटे रूट प्रभावित थे।
डिपो में काफी खराब बसों को भी चलाया जा रहा था। इसलिए नए रूट पर बस को चलना नामुमकिन था। अब रोडवेज डिपो में नई बस शामिल होने के बाद बसों की संख्या 200 से भी ज्यादा हो गई है। इसलिए अब नए रूट पर बसों का संचालन किया गया है।
नहीं हुआ 11 नई बस का पासिंग कार्य पूरा
इस साल मार्च की शुरुआत में जींद डिपो में 11 नई बस शामिल की गई थी। अभी तक इन बसों की पासिंग प्रक्रिया नहीं हुई थी। आईटीआई के तबादले के कारण काम बीच में रुक गया था ।
अब सरकार ने कैथल के आरटीआई को जींद का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है। हालांकि रोडवेज प्रबंधन को उम्मीद थी कि सोमवार को आरटीए ज्वाइन कर लेंगे। लेकिन जॉइनिंग नहीं हुई, जिस वजह से पासिंग का काम नहीं हो पाया। पासिंग होने के बाद ही नई बस को रूट पर चलाया जाएगा।