Jind News: यात्रियों के लिए खुशखबरी अब सीधे रस्ते से जायेंगी रोडवेज की बसें
जींद :- किसान आंदोलन के चलते काफी समय से हरियाणा रोडवेज की कुछ बस बंद पड़ी है। वहीं कुछ बस को डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कुछ रूट पर यात्रियों को दोगुना समय खर्च करना पड़ रहा है।
किसान आंदोलन के चढ़ते प्रशासन ने किलाजफरगढ के पास बैरिकेट्स लगाए हैं। जींद से चंडीगढ़ और गुरुग्राम की सभी बस डाइवर्ट की गई है। चंडीगढ़ बस को वाया बरवाला से भेजा जा रहा है। रविवार को प्रशासन ने दोनों जगह के बैरिकेट्स हटा दिए हैं अब एक बार फिर से दोनों रूट पर बसों का आवागमन पहले की जैसे होगा।
किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े रूट की वजह से यात्रियों को हो रही है परेशानी
किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ और गुरुग्राम जाने वाले रास्तों पर प्रशासन ने बैरिकेट्स को हटा दिया है। ऐसे में यात्रियों को उम्मीद है कि एक बार फिर से दोनों रूट पर बसों का संचालन पहले के जैसे किया जाएगा। लेकिन अभी रोडवेज प्रबंधन की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।
जब आदेश जारी होंगे तब रोडवेज बस इन रूट पर सीधे रवाना होगी। बसों को डाइवर्ट करके चलाने में यात्रियों को ही नहीं बल्कि रोडवेज कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हो रही है ।इतना ही नहीं जींद डिपो से पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस भी पिछले 17 -18 दिन से बंद पड़ी है। यात्री इन रूट पर बसों को चलाने के लिए मांग कर रहे हैं ।दिल्ली जाने वाले यात्री ट्रेन का सहारा ले रहे हैं। राजस्थान और चंडीगढ़ ट्रेन की सुविधा कम है ऐसे में यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।