Jind News: बुजुर्गों से प्राईवेट बस वाले वसूल रहे पूरा किराया, जबकि सरकार के है ये आदेश आप भी देखें
जींद :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा ऐलान किया गया है कि बुजुर्ग को बस में केवल आधा किराया देना होगा। लेकिन निजी में संचालक सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ।निजी बस में बुजुर्गों को पूरा किराया देना पड़ रहा है। अगर बुजुर्ग इसका विरोध कर रहे हैं
तो उनके साथ धक्का मुक्की की जाती है। हर रोज हरियाणा में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। काफी बार तो बुजुर्गों को बीच रास्ते ही बस से उतार दिया जाता है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कुछ निजी बस संचालकों की शिकायत अब आरटीए कार्यालय में की जाएगी।
निजी बस में बुजुर्गों को देना पड़ रहा है पूरा किराया
शुक्रवार को नरवाना से जींद जाने वाली निजी बस में बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा ही व्यापार देखने को मिला। यह बस सुबह करीब 9:00 बजे पटियाला चौक पहुंची। इसके बाद वह सफीदों गेट पर पहुंची और कुछ यात्रियों को उतारा ।यहां बस में 70 वर्षीय व्यक्ति सवार हुआ। बस में सवार होने के बाद परिचालक व्यक्ति के पास पहुंचा और उसे टिकट लेने को कहा।
बुजुर्ग ने नया बस अड्डा तक जाने के लिए आधी टिकट देने को कहा। बस के परिचालक ने कहा कि आधी टिकट नहीं पूरी टिकट लेनी होगी। बुजुर्ग ने परिचालक को कहा कि उसके पास स्मार्ट कार्ड है जिसका उपयोग आदि टिकट के लिए किया जाता है। लेकिन निजी बस के परिचालक ने कार्ड देखने से मना कर दिया।
बुजुर्गों ने आरटीए में शिकायत दर्ज करने का किया ऐलान
परिचालक ने कहा कि शहर में हर यात्री से पूरा किराया लिया जाएगा। बुजुर्ग ने भी परिचालक को पूरा किराया दिया ।वहां मौजूद यात्रियों ने पूरा किराया लेने पर एतराज किया तो निजी बस परिचालक ने उन्हें भी धक्का दिया और कहा कि शहर में वह पूरा किराया लेंगे।
कुछ समय पहले हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को बस में कम किराया देने के लिए एक योजना को शुरू किया था ।इस योजना के तहत 60 साल से अधिक महिला और 65 साल से अधिक उम्र के पुरुष को रोडवेज तथा परिवहन समिति की बसों में आधा किराया देना होता है।
लेकिन निजी बस संचालक इस योजना का उल्लंघन कर रहे हैं। बसों में पूरा किराया देने पर और दुर्व्यवहार होने पर बुजुर्ग अब आरटीए कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं। बुजुर्गों का कहना है कि अगर आरटीए कार्यालय की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो डीसी को शिकायत की जाएगी।