Jind News: यात्रिओ की बढ़ी मुस्किले हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली , हिसार और चंडीगढ़ मार्ग पर जाने वाली बसों को किया बंद
जींद :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की काफी सारी बसों को बंद किया गया है। दिल्ली, हिसार और चंडीगढ़ रूट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं । किसान आंदोलन के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। पंजाब की तरफ जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को पहले ही बंद कर दिया गया था। अब दिल्ली, हिसार और चंडीगढ़ रूट भी बंद कर दिया गया है। हरियाणा रोडवेज की बस के संचालन न होने से चंडीगढ़ और दिल्ली से कनेक्टिविटी टूट गई है।
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की कुछ बसों को किया गया बंद
मंगलवार को किसान आंदोलन और भी ज्यादा बढ़ गया जिस वजह से हिसार रूट पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए Barricades लगाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया। अगर आने वाले दिनों में भी ऐसे ही हालात बने रहे तो हरियाणा रोडवेज की बस को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा । डिपो प्रबंधन ने लोगों की सुरक्षा के लिए आज से बसों का आवागमन रोक दिया है। फिलहाल गुरुग्राम, पानीपत, कैथल, भिवानी और रोहतक रूट पर जींद से रोडवेज बसें चल रही हैं।
जींद से चंडीगढ़ जाने वाली बस का रास्ता हुआ चेंज
चंडीगढ़ के लिए लगभग हरियाणा के हर जिले से बसें चलाई जाती हैं। जींद रोडवेज डिपो से भी हर रोज चार या पांच बस को चंडीगढ़ भेजा जाता है। लेकिन अब चंडीगढ़ जाने वाली बस कैथल वाया चीका से होते हुए पटियाला से निकाली जा रही हैं। लेकिन मंगलवार को आंदोलन ज्यादा बढ़ने के कारण जींद रोडवेज की बस को चंडीगढ़ जाने से रोका गया है। मंगलवार सुबह रोडवेज बसों ने हिसार के लिए भी चक्कर लगाए थे। लेकिन दोपहर बाद आंदोलन के कारण इन बसों को भी बंद किया गया है। हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि आंदोलन शांत होने के बाद बसों को फिर से चलाया जाएगा।