Jind News: जींद में बस यात्रियों को बड़ी सौगात , जींद डिपो को मिली 11 नई BS6 बसें , इन रूटों पर चलने का हुआ फैसला अभी दखे
जींद :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हर साल बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि परिवहन विभाग ने जींद डिपो में 11 नई बसों को शामिल किया है। यह नई बस आने से अब यात्रियों को काफी फायदा होगा। फिलहाल डिपो में अभी 192 बस संचालित की जाती थी लेकिन अब कुल बसों की संख्या 203 हो चुकी है। जल्दी इन नई बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा।
जींद डिपो में शामिल हुई 11 नई बस
जींद डिपो में 11 नई बस शामिल हुई है लेकिन अभी इन बसों को परमिट मिलना, फास्ट टैग लगना व कागजी कार्रवाई करना बाकी है। यह सब कार्य होने के बाद ही बसों को ऑन रूट किया जाएगा। जींद डिपो में अभी कुल बसों की संख्या 203 हो गई है। हर रोज जींद से लगभग 17000 से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं। जिन रूटों पर अभी बसों की संख्या कम थी उन रूट पर नई बसों को चलाया जाएगा। जींद डिपो में फिलहाल 192 बस है जिन में से 37 पर किलोमीटर स्कीम के आधार पर चलाई जाती है जिस पर चालक परिवहन समिति का आपरेटर व परिचालक रोडवेज कर्मचारी होता है।
चालक व परिचालकों की कमी के कारण करना पड़ रहा है ओवरटाइम
जींद डिपो में नई बस शामिल होने से चालक व परिचालकों की काफी कमी हो गई है। फिलहाल डिपो में 267 परिचालक और 243 चालक है। लेकिन नियम के अनुसार 203 बस पर 345 चालक व परिचालक की आवश्यकता है। चालक व परिचालकों की कमी पूरी करने के लिए HKRN के तहत 30 परिचालक की नियुक्ति की जानी थी लेकिन अभी तक 23 परिचालक की ही भर्ती की गई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बाकी परिचालकों की भर्ती की जाएगी जिससे कर्मचारियों को ओवरटाइम नहीं करना पड़ेगा।